माया नगरी मुंबई में जहां पर कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई एक और बड़ी समस्या की तरफ बढ़ रहा है. दरअसल मुंबई में शुक्रवार को 19 मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए जिसकी वजह से वहां पर हेल्थ वर्कर के कोरोना संक्रमित होने का आंकड़ा होने का आंकड़ा 100 पर पहुँच गया है, नतीजा ये हो रहा है कि हेल्थ वर्कर के लगातार मरीज बनने की वजह से वहां पर कई अस्पताल बंद होने की कगार पर पहुँच चुका है
अब मुंबई में सेफ़्टी किट, अतिरिक्त वेतन और ट्रांसपोर्ट मुहैया कराने की मांग होने लगी है,
मुंबई के जसलोक, वाकहार्ट और भाटिया हॉस्पिटल को तो पूरी तरह से सील कर दिया गया है, जबकि ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में सिर्फ जरूरी ऑपरेशन किए जा रहे हैं.
शुक्रवार को दादरी में सुश्रूषा अस्पताल की तो 2 नर्सें संक्रमित पाई गयी हैं जिस वजह से अब वहां पर के सभी मरीजों को 48 घंटे के अंदर डिस्चार्ज करने की अनुमति दे दी गयी है. दादरी में तो पूरे इलाके के को सेनेटाइज किया जा रहा है.

(सभार/सौजन्य से)


Share To:

Post A Comment: