अहमदाबाद : करोना वायरस देश व दुनिया में जहां कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है, वहीं गुजरात ने एक लाख से भी कम कीमत का वेंटिलेटर तैयार कर देश को एक तोहफा दिया है। मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने इसका नाम धमण-1 रखा है। अहमदाबाद के सिविल अस्‍पताल में इसका उपयोग शुरू कर दिया गया है। राजकोट की एक कंपनी ज्‍योति सीएनसी के पराक्रम सिंह तथा राजेंद्र सिंह ने कोरोना महामारी के बाद जब देश विदेश में वेंटिलेटर्स की कमी की खबरें सुनी तो उन्‍होंने भारत के लिए एक उम्‍दा व टिकाऊ वेंटिलेटर तैयार करने का फैसला किया। मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी व उपमुख्‍यमंत्री नितिन पटेल ने अहमदाबाद के सिविल अस्‍पताल में तैयार 1200 बेड के स्‍पेशल कोविड हॉस्‍पिटल का जायजा लेने के बाद बताया कि 150 इंजीनियरों ने महज 10 दिन में पूर्णत स्‍वदेशी वेंटिलेटर इजाद कर लिया।
(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: