नई दिल्ली : कोरोना वायरस की महामारी के बीच भारत में जारी लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में मजदूर शहर छोड़कर गांव जाने को मजबूर हैं। हाइवे व सड़कों पर बड़ी संख्या में मजदूरों के पैदल जाने पर जहां महामारी के और फैलने की आशंका है, वहीं केंद्र सरकार ने राज्यों को को निर्देश दिया है कि वो सुनिश्चित करें कि दूसरे शहरों में लोगों की आवाजाही न हो।  
केंद्र सरकार ने निर्देश दिया है कि जो लोग भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए एक जगह से दूसरी जगह गए हैं, उन्हें कम से कम 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाए। यह निर्देश सभी राज्य सरकारों को जारी कर दिया गया है। उनके लिए खानपान की व्यवस्था भी की जाए और उनके वहां रहने के लिए जरूरी कदम भी उठाए जाएं। लेकिन इस बीच देखा गया है कि प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं।
(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: