पंजाब : पंजाब में कर्फ्यू तोड़ रहे लाेगों को इटली से सबक लेना चाहिए। वहां कोरोना का कहर जारी है। इटली में रह रहे पंजाबियों ने वहां की भयावह स्थिति के बारे में खुलासा किया है। ऐसे में यदि हम अब भी नहीं चेते तो यहां भी हालत बिगड़ने में देर नहीं लगेगी। इटली में रह रहे पंजाब के लोगों ने फोन पर वहां कोरोना से पैदा हालात के बारे में बताया है।
इटली में फंसे पंजाबियों ने बताया, लॉकडाउन तोडऩे पर बदतर हुए हालात। इटली में रहने वाले पंजाबियों ने बताया कि उनको घरों में दुबक कर रहना पड़ रहा है। पहले वहां के सिर्फ दो ही राज्यों में लॉकडाउन था, लेकिन अब पूरे इटली यानी 20 राज्यों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। हालात ऐसी है कि सड़कें और गलियां सूनी हैं। जिन गलियों में कभी बच्‍चे मस्‍तियों करते थे अब वहां जाने की सोच कर भी डर लगता है।

(सभार/सौजन्य से)
Share To:

Post A Comment: