कोरोना वायरस के संक्रमण की एक नई निशानी का दावा किया जा रहा है। ब्रिटेन के ईएनटी डॉक्टरों ने कुछ रिपोर्ट के हवाले से कहा किया कि सूंघने की क्षमता में गिरावट संक्रमण की निशानी हो सकती है। सूंघने की शक्ति खाने की समस्या को एनोस्मिया कहते हैं। कान, नाक और गला के चिकित्सकों ने अपने सहयोगियों की रिपो‌र्ट्स के हवाले से कहा कि सूंघने में असमर्थता के अलावा अगर कोई दूसरा लक्षण दिखाई नहीं देता है तो ऐसे लोगों को खुद को सात दिनों तक अलग रखना चाहिए। ब्रिटिश राइनोलॉजिकल सोसाइटी की अध्यक्ष प्रोफेसर क्लेयर हॉपकिंस ने कहा, 'हम वास्तव में जागरुकता फैलाना चाहते हैं कि यह संक्रमण का संकेत हो सकता है और सूंघने की क्षमता खोने वाले लोगों को खुद को अलग कर लेना चाहिए।

(सभार सौजन्य से) 
Share To:

Post A Comment: