पटना : प्याज के दाम बढ़ने से जहां लोगों की परेशानी बढ़ गई है वहीं अब चोरों की नीयत भी बदल गई है।बिहार में चोर अब सब कुछ छोड़कर प्याज की चोरी करने में जुट गए हैं। ये सच है..पटना सिटी के फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू इलाके में चोरों ने एक गोदाम से आठ लाख रुपये के प्याज की चोरी कर ली और साथ ही 1.83 लाख रुपये की नकदी भी ले भागे। अब पुलिस चोरों के साथ ही प्याज ढूंढ रही है।
घटना फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू मोहल्ले की जहां से शनिवार की रात एक बंद गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने 1.83 लाख रुपये नकदी समेत करीब 8 लाख के प्याज की चोरी कर ली। थाना क्षेत्र के कोलहर गांव निवासी प्याज व्यवसायी धीरज कुमार ने फतुहा थाना में लिखित शिकायत की है।
घटना फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू मोहल्ले की जहां से शनिवार की रात एक बंद गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने 1.83 लाख रुपये नकदी समेत करीब 8 लाख के प्याज की चोरी कर ली। थाना क्षेत्र के कोलहर गांव निवासी प्याज व्यवसायी धीरज कुमार ने फतुहा थाना में लिखित शिकायत की है।
Post A Comment: