पटना : अगर आप मोटर वाहन चलाते हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। सरकार ड्राइविंग लाइसेंस को आधर नंबर से ज़ोड़ने जा रही है। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में दी। मोटर वाहन परिचालन से जुड़ी यह बड़ी खबर है। अब ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) को आधार (Aadhar) नंबर से जोड़ा जाएगा। इससे एक बार ड्राइविंग लइसेंस जब्‍त होने पर दूसरा लाइसेंस बनवाना मुश्किल हो जाएगा।

केंद्रीय कानून, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में 10वें आधार सेवा केंद्र (Aadhar Service Centre) के उद्घाटन अवसर पर कहा कि 'आधार' से भ्रष्टाचार में कमी आई है। अब इसे ड्राइविंग लाइसेंस से जोड़ा जाएगा। इससे लाइसेंस जब्त होने पर दूसरे राज्यों में इसे बनाकर वाहन चलाने की परिपाटी समाप्त हो जाएगी।
(सभार/सौजन्य से)
Share To:

Post A Comment: