वैसे तो पूरे बिहार में शराबबंदी का कानून लागू है। लेकिन चोरी-छिपे शराब का सेवन और खरीद-बिक्री भी जारी है। एेसे में बिहार के समस्तीपुर जिले के सुदूर इलाके में बसे एक गांव, जिसका नाम है भादोघाट। इस गांव ने सख्त नियम बनाया है जिसके तहत गांव में शराब का सेवन या बिक्री करते पकड़े जाने पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।
लोगों को नशे से दूर रखने के लिए और खासकर युवावर्ग को शराब के नशे की लत से दूर रखने के लिए ही समस्तीपुर जिला स्थित वारिसनगर क्षेत्र के भादोघाट गांव के लोगों ने यह सख्त नियम बनाया है। 
(सभार/सौजन्य से)


Share To:

Post A Comment: