इस्लामाबाद : आतंकवाद के पनहगार पाकिस्तान को एक और एयर स्ट्राइक का डर सता रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान ने कहा है कि भारत जबतक अपने लड़ाकू विमानों को वायुसेना के एयरबेस से नहीं हटा लेता, तब-तक वह कमर्शियल उड़ानों के लिए अपना एयर-स्पेस नहीं खोलेगा। पाकिस्तान की विमानन सचिव शाहरुख नुसरत ने संसदीय समिति को ये जानकारी दी है।बता दें कि पिछले महीने पाकिस्तान ने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक की आधिकारिक यात्रा के लिए धान मंत्री नरेंद्र मोदी को अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की विशेष अनुमति दी थी। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के एयर स्पेस का उपयोग न कर दूसरे रास्ते से जाने का फैसला लिया।
(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: