दरभंगा : हायाघाट में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से आनंदपुर पीडब्ल्यूडी पथ से लेकर मधुपट्टी तक जारी सड़क की ढलाई को सोमवार को स्थानीय लोगों ने रोक दिया और जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पहुंचे एमएसयू के कृष्णकांत चौधरी उर्फ रमणजी, मणिकांत झा मन्नू, दीपक झा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ आवाज बुलंद की। एमएसयू कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लोकल बालू से सड़क बनाया जा रहा है। जिससे इसकी गुणवत्ता नहीं बनी रहेगी। सड़क कुछ ही दिनों में टूट जाएगी। विरोध के बावजूद सड़क की ढलाई जारी रहने की शिकायत विधायक अमरनाथ गामी से की। विधायक गामी ने कार्य को अविलंब रोकने को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल दरभंगा के कार्यपालक अभियंता से बात की। उसके बाद ढलाई को रोका गया। विधायक ने बताया कि लोगों की शिकायत पर मंगलवार विभागीय कार्यपालक अभियंता के साथ गुणवत्ता की जांच करेंगे। यदि आरोप सही पाया गया तो आन द स्पॉट कार्रवाई की जाएगी।
(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: