पानीपत : सेना के नाम पर शराब तस्करी करने का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने पिपली चिडिय़ाघर के पास नाका लगाकर दो आरोपितों को सेना के फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित शराब से लोडेड एक कैंटर को उत्तर प्रदेश की ओर ले जा रहे थे। पुलिस ने कैंटर से 900 पेटी शराब बरामद की है। थाना सदर पुलिस ने धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
पुलिस अपराध शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक मनदीप की टीम रात गश्त पर थी। इस दौरान मुख्य सिपाही सुरेंद्र सिंह को सूचना मिली कि एक बंद बॉडी कैंटर जिसके आगे अंग्रेजी में जीएटीआइकेडब्ल्यू लिखा हुआ है में भारी मात्रा में शराब तस्करी की जा रही है। इसे बिहार लेकर जाया जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने लघु चिडिय़ाघर के सामने नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। 
(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: