नियोजित शिक्षकों को समान कार्य को ले समान वेतन देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद शिक्षक संघ अब राज्य सरकार को खिलाफ चरणबद्ध करने के लिए आंदोलन की रणनीति बनाने में जुट गई है। जिसको लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में सोमवार को 11 शिक्षक संघ की बैठक माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भरत प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी 11 संगठन एक मंच वेतनमान की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया। जिसके लिए जिला स्तर पर संयुक्त समन्वय समिति बनाने का निर्णय लिया गया। उसके साथ ही जो संगठन इस बैठक में शामिल नहीं हुए है। उन्हें भी उसमें शामिल करने का प्रयास करने निर्णय हुआ। इस निर्णय को शिक्षक संघ के जिला इकाई अपने- अपने प्रदेश नेतृत्व को भेजेंगी। जिसके बाद आंदोलन की अगली रणनीति बनेंगी। बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजा जी राजेश, प्राथमिक शिक्षक संघ के दिनेश कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, अराजपत्रित शिक्षक संघ के कमलेश्वर राय, परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के अरविद कुमार यादव, राजकीकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के सुनील तिवारी, मंजीत तिवारी, बीटीईटी-एसटीईअटी के संजीत सिंह, प्लस टू शिक्षक संगठन के मनोज कुमार, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के कमलेश्वर प्रसाद सिंह, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) के राकेश कुमार सिंह, बीटीईटी(टीआरईएनडी) के विजय कुमार सिंह, विका कुमार, सुमन प्रसाद, उदय शंकर गुड्डू, राजेश तिवारी, विष्णु कुमार, महेश चौधरी, संतोष कुमार सिंह, शिवनाथ रायम, अवधेश राय आदि मौजूद थे।

Share To:

Post A Comment: