दिया और बाती हम', 'शगुन' और 'कुमकुम' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं
38 साल की एक्ट्रेस सुरभि तिवारी (Surabhi Tiwari) ने वसंत पंचमी के मौके पर
शादी के बंधन में बंधी। सुरभि ने पायलट ब्वॉयफ्रेंड प्रवीण कुमार सिन्हा के
साथ 10 फरवरी को सात फेरे लिए। सुरभि इन दिनों पॉपुलर टीवी शो 'अग्निफेरे' में नजर आ रही हैं लेकिन शादी
के लिए उन्होंने शो से ब्रेक लिया है।
खबरों की
माने तो शादी के बाद मार्च में इस कपल का ग्रेंड वेडिंग रिसेप्शन होगा। वहीं, सुरभि ने मई-जून में हनीमून
ट्रिप पर यूरोप जाने का प्लान बनाया है।
(सभार/सौजन्य
से)
Post A Comment: