SEBI Recruitment of Officer Grade A Assistant Manager 2018: सेबी ने ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) के पद पर 120 वैकेंसी निकाली हैं। ये वैकेंसी जनरल, लीगल, आईटी और इंजीनियरिंग की कैटेगरी में निकली हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा। इन भर्तियों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 सितंबर से आवेदन कर सकेंगे। यहां जानें भर्ती का पूरा ब्योरा
ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) जनरल- 84 वैकेंसी
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी विषय में मास्टर डिग्री या लॉ में बैचलर डिग्री या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री या सीए या सीएस या सीएफए या सीडब्ल्यूए
ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) लीगल- 18
शैक्षणिक योग्यता - बैचलर इन लॉ
ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) आईटी- 8 वैकेंसी
शैक्षणिक योग्यता - इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/आईटी/कंप्यूटर साइंस) या एमसीए या कंप्यूटर/आईटी में पोस्ट ग्रेजुएट क्वालिफिकेशन के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन 
ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) सिविल- 5 वैकेंसी
शैक्षणिक योग्यता - सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री
ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) इलेक्ट्रिकल - 5 वैकेंसी
शैक्षणिक योग्यता - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री
उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 31 अगस्त, 2018 से की जाएगी। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक आयु में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया: 1. पहले चरण की ऑनलाइन लिखित परीक्षा. 2. दूसरे चरण की ऑनलाइन लिखित परीक्षा और 3. इंटरव्यू
पेय स्केल- 28150-1550(4)-34350-1750(7)-46600-EB-1750(4)-53600-2000(1)-55600 (17 वर्ष) एवं अन्य भत्ते
(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: