अंबालारेलवे स्‍टेशनों पर बने क्‍लाॅक रूम में सामान जमा करवाने से पहले अब कई बार सोचना पड़ेगा। रेलवे ने अपने क्‍लाॅक रूम में सामान रखने का किराया कई गुना बढ़ा दिया है। अंबाला रेल मंडल ने आय बढ़ाने के नाम पर यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ डालते हुए क्लॉक रूम के किराये में सात गुना तक का इजाफा किया है। रेलवे के इतिहास में पहली बार इतनी बढ़ोतरी की गई है।
ये दरें अंबाला मंडल के अधीन हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के रेलवे स्टेशनों पर 5 सितंबर  से लागू कर दी गई हैं। पहले यात्री क्लॉक रूम में सामान रखने की एवज में 24 घंटे के 15 रुपये, दो दिन के 20 और तीन दिन के 25 देता था। अब ए-केटेगरी स्टेशन पर प्रति पैकेट 100 रुपये 24 घंटे के और अन्य स्टेशन पर 50 रुपये कर दिया है। बता दें कि सन् 2000 में क्लॉक रूम का किराया महज सात रुपये था।
(सभार/सौजन्य से)


Share To:

Post A Comment: