मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ सोमवार के 'भारत बंद' का समर्थन करेगी। वहीं, डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शिवसेना ने मुंबई में पोस्टर लगाए 
वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस द्वारा बुलाए गए भारत बंद का द्रमुक समर्थन करेगी। इसकी घोषणा शुक्रवार को पार्टी सुप्रीमो एमके स्टालिन ने की। उन्होंने कहा कि पार्टी न सिर्फ इसमें भाग लेगी बल्कि को इसको सफल बनाने का हरसंभव प्रयास करेगी। द्रमुक अध्यक्ष ने केंद्र की भाजपा सरकार को सबक सिखाने के लिए सरकारी कर्मचारियों, अध्यापकों, दुकानदारों और राज्य परिवहन निगम के कर्मचारियों सहित समाज के प्रत्येक तबके से स्वत: बंद रखने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि यह चिंता और आक्रोश का विषय है कि डीजल और पेट्रोल के दाम 100 रुपये को छू रहे हैं। यह हाल तब है जब कच्चे तेल की कीमतें कम हो रही हैं। स्टालिन ने तेल कंपनियों पर आरोप लगाया कि वह चुनाव के दौरान भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए कीमतें कम करती हैं, लेकिन आम लोगों को राहत देने के लिए कोई कदम नहीं उठाती हैं।
(सभार/सौजन्य से) 


Share To:

Post A Comment: