दरभंगा: मनीगाछी प्रखंड के ब्रह्मपुर गांव स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर प्रांगण में शनिवार को संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत हरि कीर्तन, मुंडन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। । समस्तीपुर जिले के सातनपुर से आए संत लाल साहू ने बाबा गणिनाथ गो¨वदजी का पूजन-अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने तलवार पर नंगे पांव चलकर एवं चावल के दानों से कई प्रकार के फल फूल बनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूजा कमेटी के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि विभिन्न जगहों से आए 70 बच्चों का मुंडन संस्कार पूजा के दौरान किया गया। करीब 10000 श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। जन्मोत्सव समारोह में आए मुख्य अतिथि कुटनी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने बाबा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत गणिनाथ का जीवन सादगी से भरा था। उनका अवतार धर्म की रक्षा करने एवं मानवों के बीच बढ़ रही वैमनस्यता को दूर करने के लिए हुआ था। मेला प्रभारी चंदन झा का कहना था कि संत गणिनाथ ने योग, साधना एवं मानव सेवा करने की जो प्रेरणा दी उसे आज जीवन में उतारने की सबसे अधिक जरूरत है। अध्यक्ष संजय गुप्ता ने उपस्थित लोगों से कहा कि मद्धेशिया समाज के लोग अपने बच्चों की शिक्षा- दीक्षा पर विशेष ध्यान दें ताकि हमारे बच्चे आगे चलकर मद्धेशिया समाज का नाम ऊंचा कर सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा कमेटी के अध्यक्ष संजय गुप्ता, महासचिव रंजीत साहू, सचिव सुनील साहू, मुखिया अशोक साहू, कोषाध्यक्ष श्याम साहू, प्रकाश साहू, राज किशोर साहू, नितिन कुमार, सतीश साहू, मेला प्रभारी चंदन झा, बसंत साहू, राजेश मंडल, राहुल कुमार, सोनू , अमन कुमार, देवेंद्र साहू, रघुनाथ साहू, राजेश गुप्ता, रघुनाथ साहू का अहम योगदान रहा। जन्मोत्सव समारोह में विधायक ललित कुमार यादव, विधान परिषद सदस्य सुमन कुमार महासेठ विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद थे। इस मौके पर पच्चीस हजार से अधिक की संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।
(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: