भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल निर्माण के निर्माण की दिशा में प्रक्रिया शुरू हो गई है। मिट्टी की जांच कराई गई है। पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के अनुसार मार्च 2019 से विक्रमशिला सेतु का समानांतर पुल निर्माण कार्य शुरू करने और वर्ष 2027 तक पूरा करने की योजना है। बरारी श्मशान घाट, नवगछिया एवं बीच गंगा की मिट्टी जांच कराई जा चुकी है। समानांतर पुल फोरलेन बनेगा। विक्रमशिला सेतु सड़क चौड़ाई 11 मीटर है, जिसमें दोनों ओर फुटपाथ भी शामिल है। लेकिन समानांतर पुल सड़क 19 मीटर चौड़ी बनेगी। पुल का निर्माण बरारी श्मशान घाट शुरू होगा और नवगछिया की ओर विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ से मिलाया जाएगा। जितने पाए विक्रमशिला सेतु के बने हैं समानांतर पुल के उससे चार-पांच अधिक बनाए जा सकते हैं। विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ से समानांतर पुल को मिलाया जाएगा।
समानांतर पुल के चालू होने के बाद विक्रमशिला सेतु पर वाहनों का दबाव काफी कम हो जाएगा। खासकर भारी वाहनों का दबाव नहीं के बराबर होगा। संभावना जाहिर की जा रही है कि समानांतर पुल बनने के बाद विक्रमशिला सेतु पर छोटे वाहनों का परिचालन होगा। भारी वाहनों का परिचालन समानांतर पुल से कराया जाएगा। वाहनों का दबाव कम होने से विक्रमशिला सेतु की 20 साल लाइफ और बढ़ भी जाएगी। चार महीने पूर्व सरकार को विभाग ने सौंपी थी डीपीआरसमानांतर पुल का डीपीआर मुंबई की रोडिक विथ मोनार्क ने तैयार किया है। पुल निर्माण निगम द्वारा चार महीने पूर्व राज्य सरकार को डीपीआर सौंपी गई थी। डीपीआर बनाने में तकरीबन पांच करोड़ रुपये खर्च हुआ है।
(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: