श्रीनगर:  उत्तर कश्मीर के रेशीपोरा (सोपोर) में अलगाववादी संगठन तहरीके हुर्रियत कश्मीर व जमायत-ए-इस्लामी के नेता को आतंकियों ने घर के बाहर मौत के घाट उतार दिया। वहीं, शनिवार को दोपहर बाद कश्मीर विश्वविद्यालय के पास नसीम बाग में इस्लामिक स्टेट के आतंकी की आतंकियों ने हत्या कर दी। फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने दोनों वारदातों की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने श्रीनगर और सोपोर में तलाशी अभियान चला रखे हैं।
पहली हत्या सुबह साढ़े ग्यारह बजे
रेशीपोरा में तहरीके हुर्रियत कश्मीर का नेता हकीम-उर रहमान सुल्तानी (45) घर से निकल कर कार पर सवार होने  जा रहा था। 20 माह तक पत्थरबाजी और आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के चलते कुपवाड़ा जेल में बंद रहने के बाद वह कुछ दिनों पहले रिहा हुआ था। शनिवार को दो युवक अचानक सामने आए और उन्होंने नजदीक से गोली चला दी। सुल्तानी को दो गोलियां लगी। एक गोली उसकी गर्दन में और एक सिर में। इसके बाद दोनों आतंकी भाग गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायल हुर्रियत नेता को अस्पताल पहुंचाया, जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुल्तानी पर राष्ट्रविरोधी और आतंकी गतिविधियो में संलिप्तता के कई मामले दर्ज थे। वह हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर से तथाकथित तौर पर जुड़ा हुआ था। उसके परिवार में अब पत्नी और बुजुर्ग मां-बाप के अलावा पांच बेटियां रह गई हैं।
(सभार/सौजन्य से)


Share To:

Post A Comment: