छपरा: छपरा जिले में शनिवार को ठेले पर चाऊमिन और छोला खाने से 22 से अधिक बीमार हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. चिकित्सकों ने बताया कि विषाक्त पदार्थ के सेवन से बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए, उनमें डायरिया की समस्या उत्पन्न हो गई. उन्होंने बताया कि डायरिया ग्रस्त तीन बच्चों की हालत नाजुक है जबकि शेष बच्चों को हालत पहले से बेहतर है, जिन्हें जरूरी दवाईयों के साथ स्लाइन दिया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक मामला सतजोड़ा के बगडीहा नटटोली का है, जहां एक दुकानदार के ठेले से चाऊमिन और छोले खाने से मासूम डायरिया के शिकार हो गए. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह व सरपंच सुदामा शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीएचसी पानापुर के चिकित्सा पदाधिकारी को सूचित किया.

आनन-फानन में मौके पर अपने कर्मियों के साथ पहुंचे चिकित्सा पदाधिकारी ने स्थिति को काबू में किया और सभी डायरिया ग्रस्त बच्चों का उपचार शुरू किया. बताया जाता है पीएचसी की टीम सुबह 9 बजे से बीमार सभी बच्चों का देखभाल में जुटी हुई है.
(सभार/सौजन्य से)

Share To:

Post A Comment: