नई दिल्लीचालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति बुधवार को घोषित की गई। केंद्रीय बैंक ने लगातार दूसरी बार नीतिगत दरों में इजाफा किया है। रिजर्व बैंक ने अब रेपो रेट को 6.25 फीसद से बढ़ाकर 6.50 फीसद कर दिया है। यही नहीं रिवर्स रेपो रेट को भी 6 फीसद से बढ़ाकर 6.25 फीसद कर दिया गया है।
नीतिगत दरों में बढ़ोतरी का आप पर सीधे असर पड़ता है। ऐसे में आप यह जरूर जानना चाहेंगे कि इसका आपकी जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा। पहले यह जान लें कि रेपो रेट वह दर है जिस पर रिजर्व बैंक देश के अन्य वाणिज्यिक बैंकों को लोन देता है। जबकि रिवर्स रेपो रेट वह दर है, जिस पर केंद्रीय बैंक अन्य वाणिज्यिक बैंकों से रुपये लेता है। तो चलिए कुछ प्वाइंट में समझते हैं रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में बढ़ोतरी का आप पर क्या असर पड़ेगा।
(Sabhar/Saujany Se)

Share To:

Post A Comment: