1-जीएसटी की आज पहली सालगिरह, सरकार धूमधाम से मना रही 'GST दिवस'
नई दिल्ली: देश में वस्तु एवं सेवा कर लागू होने की पहली वर्षगांठ पर आज सरकार 'जीएसटी दिवस' मना रही है। इस अवसर को सरकार पूरे धूमधाम से मनाने की तैयारी में है। जीएसटी दिवस का मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित होगा। इसके तहत केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये लोगों को
संबोधित करेंगे।
(सभार/सौजन्य से)
2-  जीएसटी दिवस: 'गुड एंड सिंपल' रखने की जद्दोजहद में गुजरा पहला साल
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठीक एक साल पहले जब संसद के केंद्रीय कक्ष से मध्यरात्रि को घंटा बजाकर जीएसटी की शुरुआत का ऐलान किया तो उन्होंने इसे 'गुड एंड सिंपल टैक्स' नाम दिया था। तब से अब तक सरकार इस नए परोक्ष कर को अच्छा और सरल बनाने की जद्दोजहद में जुटी है। 'एक देश, एक कर' के सिद्धांत पर लागू हुए जीएसटी का आम लोगों की पॉकिट, कारोबारियों की तिजोरी और सरकार के खजाने पर अब तक मिला-जुला असर रहा है। 
(सभार/सौजन्य से)
3-मौसम विभाग की चेतावनी, आज कई राज्यों में मुसीबत बनकर बरसेंगे बदरा
दिल्लीसमय से पूर्व आए मानसून की वजह से देश में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं जमकर बरसात हो रही है। इस बीच मौसम विभाग की तरफ से जुलाई के पहले सप्ताह में देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा व मिजोरम में रविवार को भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है।
(सभार/सौजन्य से)

4-जम्मू-कश्मीर: भारी बारिश से तीन की मौत, बाढ़ का अलर्ट जारी; अमरनाथ यात्रा रुकी
श्रीनगर:  भारी बारिश के कारण शनिवार को अमरनाथ यात्रा दोनों मार्गो पहलगाम और बालटाल से रोक दी गई है। अमरनाथ श्राइन बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि मार्ग में फिसलन बढ़ने के कारण यात्रा स्थगित की गई है। पैदल मार्ग से किसी यात्री को नहीं जाने दिया गया। हालांकि कुछ यात्री हेलिकॉप्टर से पहुंचे हैं।
(सभार/सौजन्य से)
5-आकाश अंबानी की सगाई में बड़ी-बड़ी हस्तियों ने की शिरकत, देखें तस्वीरें
मुंबई: देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की सगाई में आनेवाले विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, उद्योग जगत के दिग्गजों, खेल जगत और फिल्मी हस्तियों का तांता लग गया। आकाश अंबानी की सगाई उद्योगपति रसेल मेहता की बेटी श्लोका से हुई है।
(सभार/सौजन्य से)
6-राहुल का ट्वीट माल्या ने किया रीट्वीट, भाजपा ने कहा 'महागठबंधन को महाठग का समर्थन'
नई दिल्ली:  भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करने पर भाजपा ने शनिवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। माल्या ने राहुल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'महागठबंधन को महाठग का समर्थन।'
(सभार/सौजन्य से)
7-भाजपा विधायक ब्रजेश प्रजापति का आरोपः एसपी से जान का खतरा, दो एक्सीडेंट कराए
 बांदा: भाजपा के शासन में उनके ही विधायकों को अफसर तवज्जो नहीं दे रहे हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है जब जनप्रतिनिधि ने प्रशासन पर आरोप लगाए हैं। एसपी कार्यालय में जनप्रतिनिधियों के साथ हुई एक बैठक में तिंदवारी से भाजपा विधायक ब्रजेश प्रजापति को एसपी का व्यवहार पसंद नहीं आया।
(सभार/सौजन्य से)
8-FIFA WORLD CUP 2018: नहीं चला मेसी-रोनाल्डो का जादू
नई दिल्ली:  दो सितारों ने शनिवार को दुनिया की दो बड़े सुपरस्टारों की टीमों को फीफा विश्व कप से बाहर निकालकर सबको चौंका दिया। फ्रांस के 19 वर्ष के कलाइन एमबापे ने दो शानदार गोल दागकर दिन के पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में लियोन मेसी की अर्जेंटीना के खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया।
(सभार/सौजन्य से)
9-आतंकियों की तरह नक्सली भी कर रहे बच्चों को भर्ती, भारत करे कार्रवाई: यूएन
संयुक्त राष्ट्र:  कश्मीर में सक्रिय आतंकी समूह की तरह नक्सली भी बच्चों की भर्ती कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस की रिपोर्ट में यह कहा गया है। यूएन महासचिव ने भारत सरकार से बच्चों को जो लोग भर्ती कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
(सभार/सौजन्य से)
10-पांचवीं बार बढ़ाई गई पैन-आधार लिंक करने की समयसीमा, 31 मार्च 2019 आखिरी तारीख
नई दिल्ली: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पैन को आधार से लिंक करने की समयसीमा अगले साल 31 मार्च तक बढ़ा दी है। यह पांचवी बार है जब सरकार ने पर्मानेंट अकाउंट नंबर (पैन) को आधार से लिंक करने की समयसीमा बढ़ाई है।
(सभार/सौजन्य से)



Share To:

Post A Comment: